Mera Astitva
Wrote this poem in hindi about 6 months back. This poem defines life struggles and yet is very motivating and inspiring. Hope you all will like it. Do comment after reading. मेरे अस्तित्व से मैं हूँ धरती के हर तत्व से मैं हूँ ऊँगली न कर मेरे अस्तित्व को तू अकेले ही ज़िंदगी से लड़ती रहूँगी अकेले ही ज़िंदगी की राह में चलती रहूँगी चाहे लाख ककंकर बिछा दे मेरी राह में तू जलूँगी मैं इस परीक्षा की आग में चलूँगी मैं ठोकरों भरी राह में मुस्कुराहट मेरी कम न होगी ये देखेगा तू ख़ुद की प्रेरणा से ही आगे बढ़ती रहूँगी बिना किसी सहारे तूफ़ान से झूजती रहूँगी नैया मेरी पार होगी , दूसरे किनारे से देखेगा तू For the purpose of those followers who don’t follow Hindi, or don’t understand it, I have also written the English Translation for you: I am made of my own self identity I am made of every element of earth Don't point your finger on my identity Alone ...