Posts

Showing posts from June, 2017

Armano ke Pankh

Awesome weather in Monsoon, makes anyone and everyone feel a little romantic. Sharing one of my best romantic poetry, written about 10 years back but still gives same the feeling of love as always. अरमानों के पंख लगा के , मैं उड़ना चाहती हूँ , तु है गगन मेरा , मैं तुझे छुना चाहती हूँ ! प्यार की इक नदी बनकर , मैं तेरी प्यास बुझाना चाहती हूँ , तु है समुन्दर मेरा , मैं तुझ में दूबना चाहती हूँ ! प्यार के प्यारे रंग ले कर , मैं तेरी ज़िंदगी रंगीन बना चाहती हूँ , तु है इन्द्रधनुष मेरा , मैं तेरे लिए ही सात रंग के सपने सजना चाहती हूँ ! अपने दिल की कशीश ले कर , मैं तेरे दिल में अपने जज़्बात भरना चाहती हूँ , तु है जीवन मेरा , मैं तेरे साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती हूँ !   For the purpose of those followers who don’t follow Hindi, or don’t understand it, I have also written the English Translation for you: Translation : ------------------ I wanna fly ...